इंजीनियरिंग कॉलेजों में इंडस्ट्री विज़िट का महत्व

इंडस्ट्री विज़िट इंजीनियरिंग कोर्सेस का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। क्लासरूम और असल फील्ड के काम के बीच की दूरी को कम करने के लिए ये विज़िट्स एक ब्रिज की तरह होती हैं। स्टूडेंट्स भी बिज़नेस और इंजीनियरिंग के ‘रियल लाइफ’ उदाहरणों से काफी कुछ सीखते हैं। सैनरोमन पैज़ोज और लॉन्गो (2010) के अनुसार इंडस्ट्री विज़िट से स्टूडेंट्स को भविष्य में की उनके द्वारा जाने वाली जॉब्स के बारे में पता चलता है जब वे उस फील्ड के ऑपरेशन को खुद देखते हैं।
ea55006cd0020d95a27e550663ce0171_500_1800
इंजीनियरिंग कोर्स का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य होता है कि वो ऐसे ग्रेजुएट्स बनाए जो फील्ड में जाते ही खुद को उपयोगी साबित कर सकें। इसलिए इंडस्ट्री विज़िट इस लिहाज़ से बेहद उपयोगी होती हैं कि वो स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस देती हैं और साथ ही विषय की और अच्छी समझ।
अलग अलग यूनिवर्सिटीज़ विभिन्न तरीकों से इंडस्ट्री विज़िट को कोर्स का हिस्सा बनाती हैं। वो इसके जरिए स्टूडेंट्स को तैयार करती हैं कि वे रियल वर्ल्ड की चुनौतियों और पढ़ाए जाने वाले कोर्स को और बेहतर तरीके से समझ सकें और उन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार भी हों।
उत्तर प्रदेश में स्थित मथुरा की GLA यूनिवर्सिटी भी लगातार ऐसी विज़िट्स पर अपने छात्रों को ले जाती रहती है जिससे कि वे प्रोडक्शन डिज़ाइन, इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स के रख-रखाव आदि के बारे में टेक्निकल जानकारी ले सकें। जो छात्र टेक्निकल क्षेत्र के नहीं है उनके लिए विज़िट्स का फोकस रहता है कि वो इंडस्ट्री के मैनेजर्स आदि से बात कर सकें, होने वाले बदलाव समझ सकें और मार्केट कैसे आगे बढ़ रहा है, वो समझ सकें।

0 comments:

zxcvb

qwerty